विधायक के जिला आबकारी अधिकारी से वार्ता बाद बंद करने की दी सहमति, स्थानीय लोगो ने विधायक का जताया आभार
न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। भूरारानी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट ख़ुशी एनक्लेव के पास सरकारी मदिरा की दुकान खुलने से आस पास की महिलाओ व स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिला, जिसकी शिकायत कालोनीवासियो ने स्थानीय विधायक शिव अरोरा से की, तो वही विधायक शिव अरोरा मौके पर ख़ुशी एंक्लेव पहुंचे जहाँ भारी संख्या मे महिलाओ ओर कालोनी के लोगो द्वारा सरकारी मदिरा की दुकान खुलने से हो रहे माहौल खराब व आये दिन हो रही घटनाओ व स्कूल के लड़कियो को वहाँ से आने जाने मे काफ़ी समस्या का समाना पड़ रहा था, चूकि मदिरा की दुकान के पास सटी हुई कई कॉलोनी लगी हुई है वहाँ के लोगो को आये दिन समस्या का समाना करना पड़ रहा था
वही सारे विषय को विधायक शिव अरोरा ने गंभीरता से लेते हुए वही मौके पर दूरभाष के माध्यम से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से वार्ता कि ओर कहा कि यह भूरारानी रोड स्थित ख़ुशी एंक्लेव क्षेत्र इसके आसपास लगने वाली कॉलोनी के बीच में एक सरकारी मदिरा कि दुकान का संचालन हो रहा है,जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों को आये दिन समस्या का समाना करना पड़ रहा है , विधायक शिव अरोरा ने आबकारी अधिकारी को कहा वह स्वयं मौके पर आये है ओर इनकी समस्या जायज है जिसको देखते हुए यहाँ ख़ुशी एनक्लेव के पास मदिरा कि दुकान को बंद कर दिया जाये इससे यहाँ का माहौल खराब हो रहा है ओर आये दिन घटना सामने आ रही है, वही आबकारी अधिकारी ने विधायक शिव अरोरा की बात सुनकर इसको बंद करने हेतु सहमति जता दी है ओर ठेका यहाँ से बंद कर दिये जाने की बात कही ।
वही सरकारी मदिरा की दुकान बंद होने से स्थानीय महिलाओ व लोगो द्वारा विधायक शिव अरोरा का धन्यवाद प्रकट किया गया, वही विधायक ने कहा निश्चित रूप से आपकी माग जायज थी जिसको देखते हुए उन्होंने तत्काल इसको बंद करने के निर्देश दिये।
इस दौरान गुरदीप गाबा, मनोज मदान,यश गांधी, मनदीप अरोरा, कमल साहनी, राजकुमार ग्रोवर, विनोद घीक, सतीश तनेजा, अंकित अरोरा, सूरज सचदेवा, राजकुमार परुथी, हरीश मित्तल, सर्वेश फुटेला, उमेश , सर्वेश अरोरा, चेतन खुराना, आदित्य आहूजा, मनीष आहूजा, बडी संख्या मे महिला व अन्य लोग मौजूद रहे।