रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री और ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक फलदार पौधे का रोपण किया।
मंत्री जोशी ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मां के प्रति सम्मान जताने का एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रयास है। उन्होंने अपील की कि लोग इस अभियान से जुड़ें और एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाकर उसकी देखभाल उसी तरह करें जैसे मां अपने बच्चों की करती है। मंत्री ने इसे भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय चेतना का सुंदर संगम बताया।
