6.1 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

पिथौरागढ़ की मुस्कान बनीं एयर पायलट अफसर, परिजनों में खशी की लहर…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट पिथौरागढ़ की मुस्कान सोनाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। धारचूला की मुस्कान सोनाल को एयर इंडिया में फर्स्ट पायलट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है। जिसके बाद से मुस्कान के परिजनों समेत सीमांत के लोगों में खुशी की लहर है। 15 अप्रैल से वे एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन कर एयरबस ए320 से आसमान में उड़ान भरेंगी।

पिथौरागढ़ की मुस्कान बनीं एयर इंडिया ग्रुप में फर्स्ट पायलट अफसर

बता दें मुस्कान सवाल के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद में कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां बसंती सोनाल हाउस वाइफ हैं। जानकारी के अनुसार भूप सिंह सोनाल ने बताया कि मुस्कान ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी रायबरेली से काॅमर्शियल पायलट लाइसेंस का तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद ये सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता के बाद से परिजनों में ख़ुशी की लहर है।

प्राइवेट कंपनी के जहाज में दे चुकीं हैं तीन साल की सेवा

मुस्कान सोनाल प्राइवेट कंपनी के जहाज में भी तीन साल की सेवा दे चुकीं हैं। इसके साथ ही बहरीन गल्फ से दो माह का पायलट कोर्स भी कर चुकी हैं। मुस्कान के पिता भूप सिंह सोनाल ने बताया कि कोविड के समय वह उड़ान अकादमी फुर्सतगंज में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव भी है। बताते चलें एयर इंडिया में 1980 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। चयनित 22 उम्मीदवारों में मुस्कान ने प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर