रुद्रपुर। ऑक्सफोर्ड एकेडमी के छात्रों ने इस वर्ष की सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उच्च अंक प्राप्त कर जिले में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, कक्षा 10वीं में कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 12वीं कक्षा में सभी संकायों के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए। टॉपर्स में कई छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्कूल को जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर शुमार कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, नियमितता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है। कक्षा १२वीं में यश यादव ने 90 प्रतिशत, लवजीत कौर ने 88.6 प्रतिशत, निर्मलजीत कौर 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वहीं हाईस्कूल में निशा कुशवाहा 93.8 प्रतिशत, कुशप्रीत कौर ने 91.8 प्रतिशत तो हर्ष रॉय ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस दौरान प्रबंधक रोहिताश बत्रा, चेयरमैन वैभव बत्रा, मैनेजमेंट मेंबर अंकुर पपनेजा, प्रधानाचार्य केएस नेगी, सदस्य अमित जिंदल, प्रीति पपनेजा, सुरेन्द्र मिड्ढा आदि मौजूद रहे। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
