काशीपुर। जिसने परिवार का सहारा बनने की खातिर घर छोड़ा, वही सड़क पर बेसहारा मर गया। लालकुआं से काम की तलाश में काशीपुर आया 35 वर्षीय अमित कुमार शनिवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार गया।
मुरादाबाद रोड पर स्थित हरियावाला चौक की पुलिया के पास जब अमित अपनी बाइक से गुजर रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अमित, नैनी पेपर मिल में बतौर मैकेनिक काम करता था और पास के गांव हरियावाला में किराए के कमरे में अकेला रहता था।
शनिवार को उसकी छुट्टी थी, तो वो रात करीब साढ़े नौ बजे काशीपुर की ओर निकला था—शायद कुछ वक्त खुद के लिए निकालनेज् मगर उसे क्या पता था कि ये रास्ता उसकी जिंदगी का आखऱिी मोड़ साबित होगा। सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब मौत की खबर लालकुआं में उसके घर पहुंची, तो कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भतीजे शुभम की आंखें छलक पड़ीं—’चाचा तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, अभी शादी भी नहीं हुई थी। परिवार का सहारा बनने निकले थेज् पर अब सिर्फ उनकी यादें बची हैं। थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
