न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। कहीं पर मेयर पद के दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं तो कहीं पार्षद पद के लिए दावेदार अपनी अपनी दावेदारिया पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में वर्तमान पार्षद अमित मिश्रा बिट्टू ने भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली को पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल से मुलाकात कर नगर अध्यक्ष से अपनी दावेदारी पेश की। मंडल अध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पिछले 5 साल तक वार्ड नंबर 21 के पार्षद रहे। इस बार उन्होंने वार्ड नंबर 21 भूत बंगला ,रमपुरा और वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार और फाजलपुर मेहरोला से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा इन दोनों वार्डो से यदि किसी भी वार्ड की एक सीट सामान्य होती है तो उस सामान्य सीट से उन्हें पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कराना उनकी प्राथमिकता रही है और यदि इस बार उन्हें पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो वह जीत हासिल कर वार्ड का विकास करेंगे ।उन्होंने अपनी दावेदारी का प्रार्थना पत्र जिला अध्यक्ष को भी प्रेषित कर दिया है।
