सिडकुल की झाडिय़ों में मिला था शव, पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा
रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में 15 वर्षीय अंकित की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अंकित की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता देवदत्त गंगवार ने ही की थी।
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि देवदत्त अपने बेटे की आदतों से काफी परेशान था। सोमवार को अंकित ने घर से 10 हजार रुपये चुरा लिए थे। इसी बात से गुस्साए पिता ने बेटे को रास्ते से हटाने की ठान ली। मंगलवार सुबह देवदत्त ने अंकित को गुरुकुल स्कूल छोडऩे के बहाने साइकिल पर बैठाया और सिडकुल क्षेत्र की ओर ले गया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसने पहले बेटे की पिटाई की और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली
हत्या के बाद उसने अपने भतीजे को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिससे मामला भटकाया जा सके। अंकित का शव मंगलवार दोपहर झाडिय़ों में पड़ा मिला। उसकी आंखें कुचली गई थीं, शरीर पर चोटों के निशान थे और शर्ट से गला कसा गया था। यह दृश्य देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।

मृतक अंकित फाइल फोटो
शुरुआत में मृतक की मां आरती गंगवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन जब पुलिस ने सघन पूछताछ की तो देवदत्त की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सख्ती से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि एक पिता अपने ही बेटे की हत्या कैसे कर सकता है।