25.8 C
Rudrapur
Saturday, August 2, 2025

बड़े भाई की चिता जलते ही छोटे भाई की भी हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रामनगर- सेमलखलिया गांव में रविवार को रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन हो गया। जैसे ही बड़े भाई की चिता को अग्नि दी गई वैसे ही उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसेअस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

भाई की मौत की खबर से छोटे भाई ने तोड़ा दम

रामनगर के सेमलखलिया गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर के निधन के बाद सदमे से उनके छोटे भाई की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग से सेवानिवृत्त केशवदत्त जोशी (78) का रविवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्मशान घाट में जैसे ही उनकी चिता को अग्नि को दी गई तो उनके छोटे भाई को भी हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छोटे भाई को अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

अस्पताल को ले जाते हुए तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि दाह संस्कार के बाद परिवार के लोग मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे छोटे भाई दुर्गादत्त जोशी (70) के सीने में दर्द हुआ। दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें परिवारजन ब्रजेश अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

गांव में पसरा मातम

एक दिन में ही दोनों भाइयों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। दो लोगों की एक साथ मौत के बाद ये गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर