न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकद्मा पंजीकृत किया है। पुलिस ने सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं, संदेह के आधार पर तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्रीनानकमत्ता साहिब के प्रधान एवं पूर्व आईएएस हरवंश सिंह चुघ और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह के खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज किया है। इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गयी है। शुक्रवार शाम तक इस मामले में बड़ा अपडेट मीडिया के सामने होगा। बता दें कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद से नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। वहां भारी संख्या में अर्धसैनिक बल भी तैनात है।