मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर कैबिनेट मंत्री सौरभ ने मांगी बंगाली समाज से माफी
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत आज सितारगंज के विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज सदैव से भाजपा सरकार का अभिन्न अंग रहा है और आगे भी भाजपा सरकार बंगाली समुदाय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। गौरतलब है कि विकास नगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने गत दिनों विधानसभा में बंगाली समुदाय को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर बंगाली समुदाय में आक्रोश छा गया था। क्योंकि रुद्रपुर, दिनेशपुर, शक्ति फार्म और सितारगंज में बाहुल्य संख्या में बंगाली समुदाय के लोग निवास करते हैं ऐसे में उनकी भावनाएं आहत हुई और उन्होंने विधायक चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिसको लेकर भाजपा भी बैकफुट पर आ गई और उन्होंने विधायक कैसे बयान से किनारा कर लिया। आज भाजपा जिला कार्यालय में विधायक सौरभ बहुगुणा भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। तत्पश्चात उन्होंने पत्रकार वार्ता की।

उन्होंने कहा कि बंगाली समुदाय के लिए भाजपा सदैव उनके साथ खड़ी रही है और बंगाली समाज बीजेपी का सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास के पथ पर अग्रसर है ऐसे में यदि कोई विधायक बयान दे देते हैं तो उसकी गंभीरता से ना लिया जाए क्योंकि भाजपा ऐसे किसी भी व्यक्तिगत बयान से समर्थन नहीं करती। विधायक बड़ौदा का की मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य का चौहमुखी विकास किया जा रहा है और केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर सर्व समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है और अपराधियों पर नकल करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रही है। जिला अध्यक्ष कमल जिंदल शिक्षा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता प्रदेश मंत्री विकास शर्मा महापौर रामपाल सिंह सुरेश परिहार भारत भूषण चौक धीरेंद्र मिश्रा उपेंद्र चौधरी विवेक सक्सेना हिमांशु शुक्ला मोहन तिवारी धर्म सिंह कोली देव शर्मा अक्षय अरोड़ा मोर सिंह यादव मयंक कक्कड़ आदि लोग शामिल थे