11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

अंडरपास के खोले जाने के लिए डीएम उदयराज सिंह का ग्रामीणों ने किया स्वागत…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पिछले सतह वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको का अनवरत संघर्ष उस समय रंग लाया जब जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा  गठित समिति की व्यापक जाचपडताल करने के उपरान्त आयी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा अण्डरपास निर्माण की स्वीकृति मिलने पर हर्षित व उत्साहित ग्रामीणों ने किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी उदयराज सिंह व उपजिलाधिकारी मनीष विष्ट को माल्यार्पण कर, पुष्पगुच्छ भेटकर व शाले ओढ़ाकर नागरिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अण्डरपास का निर्माण होने से फौजी मटकोटा, दत्तरपुर भूरारानी, धर्मपुर, विन्दूखेड़ा, अर्जुन पुर रायपुर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त दर्जनों आवासीय कालोनियों के निवासियों को जिला कलैक्ट्रेट, सिडकुल की समस्त फैक्ट्रियों सरकारी जिला चिकित्सालय, जिला न्यायालय समस्त सरकारी विभागों, पुलिस लाइन व नैनीताल रोडवर जाने पर आसानी व सुगमता होगी। इस दौरान किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि अंडरपास स्वीकृत होने पर जिला अधिकारी उदयराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान देवेन्द्र मलिक संजय ठुकराल श्यामसिंह चौहान, दीपक’अनिल रावत दीप नारायण मौर्य देवेन्द्र चामल ज्ञानसिंह चौहान रघुराज सिंह रावत, भूषण सिरोही, हरेन्द्रसिंह, केशव शर्मा रविन्द्र सिंह धामी, एच. बी. पाण्ड, ललित सिंह विष्ट, विद्याराम, बल्देव दाबड़ा, पूर्व पार्षद बबलू सागर देवेन्द्र विष्ट, विजय यादव, जगदीश सुखीजा, राजकुमार भुसरी, सुधीर अरोरा, विपिन राजपूत,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर