31.4 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

द मेट्रोपोलिस मॉल में बैसाख महोत्सव की धूम…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

पहल सेवा ट्रस्ट की अनूठी पहल,युवाओं को धर्म संस्कृति के प्रति किया जागरूक

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैसाख महोत्सव में युवाओं को धर्म व संस्कृति के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया गया।रविवार की शाम को पहल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नैनीताल मार्ग स्थित द मेट्रोपोलिस मॉल के प्रांगढ़ में द्वितीय बैसाख महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,वरिष्ठ समाज सेवी जसविंदर सिंह खरबंदा,मीरी पीरी खालसा अकादमी के प्रबंधक कर्नल (रि०) गुरदेव सिंह व सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया गया।न्यू वुडलैंड अकादमी की छात्राओं द्वारा महोत्सव के मंच पर नृत्य नाटिका के रूप में श्री गणेश वंदना की गयी जबकि मीरी पीरी खालसा अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा शबद कीर्तन के माध्यम से गुरु महाराज की महिमा का बखान किया गया।विधायक शिव अरोरा ने पहल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा युवा पीढ़ी को प्रेरित करने व सामाजिक समरसता एवं सनातन संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के लिये उनकी सराहना की।कहा कि आज के आधुनिक व तकनीक प्रधान युग में अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के लिये खास तौर से युवा पीढ़ी को जागरुक करना नितांत आवश्यक है।उन्होंने आह्वान किया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को बाल्यकाल से ही संस्कारों के साथ ही भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में बताना चाहिये।भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है और युवा वर्ग के कंधों पर विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण का खासा दारोमदार है।उन्होंने पहल सेवा ट्रस्ट को बैसाख महोत्सव के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे ट्रस्ट द्वारा युवाओं को दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपना यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे।पीरी पीरी खालसा अकादमी,नवाबगंज के प्रबंधक कर्नल (रि०) गुरदेव सिंह ने गुरुनानक देव जी के समाज उत्थान के प्रति ललक का जिक्र करते हुए कहा कि सिख समाज द्वारा भारत की संस्कृति व सभ्यता की रक्षा के लिये दिये गये बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के लिये समाज के जिम्मेवार लोगों को अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह करना चाहिये।उन्होंने पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा युवा वर्ग को भारत के गौरवशाली अतीत के प्रति जुड़ाव पैदा करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने पर भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित शर्मा ने द्वितीय बैसाख महोत्सव की सफलता के लिये सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा खास तौर युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर सतत प्रयास किये जा रहे हैं।कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में युवाओं को बाल्य अवस्था से ही मेरिट के जाल में उलझने को विवश होना पड़ता है जिस कारण अपनी संस्कृति,सभ्यता व परंपराओं मे प्रति लगाव और जुड़ाव से वे समुचित ढंग से नहीं जुड़ पाते हैं।पहल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शर्मा ने भारत को विश्व गुरु की पदवी पाने के लिये देश के युवा वर्ग को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अपील करते हुए दावा किया कि उनका ट्रस्ट भविष्य में भी सामाजिक समरसता,सांस्कृतिक संवर्धन और युवाओं को प्रेरित करने के निमित्त कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता रहेगा।इस दौरान नगर निगम काशीपुर के उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा,सीकेजी ग्रुप के सीएमडी करुण गुप्ता,भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली,देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन छाबड़ा,भाजपा महिला मोर्चा( गदरपुर )अध्यक्ष ज्योति राज,वरिष्ठ समाज सेवी जसविंदर सिंह खरबंदा,सदस्य हवाई अड्डा प्रबंधन कमेटी पंतनगर हेमंत नरूला,युगराज रघुवंशी,सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा,गौ रक्षा दल जिलाध्यक्ष विराट आर्य,अध्यक्ष देव होम्स सोसायटी मोर सिंह यादव,हरविंदर सिंह चुघ,बलजिंदर सिंह चंदी,पूर्व पार्षद सोनू अनेजा,अशोक सागर,ममता जीना,देवीलाल,दिलीप अधिकारी,अधिवक्ता दलजीत सिंह,ज्योति अग्रवाल,परमिंदर सिंह,अल्का अरोरा,सिमरन,बबली,अक्षय आहूजा,राजेंद्र सिंह समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन बीना तिवारी ने किया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर