शराब के नशे में दोस्त ने चाकू से काटी थी गर्दन
न्यूज एजेंसी, बरेली। बरेली के फरीदपुर की बड़ी सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार रात मीट विक्रेता इलियास उर्फ भूरा की उसके साथी जाहिद उर्फ मल्ली ने गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी। साथ बैठकर शराब पीने के दौरान कहासुनी में हत्या हुई।
आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर कस्सावान निवासी इलियास उर्फ भूरा फरीदपुर बड़ी सब्जी मंडी में मुर्गे का मांस बेचता था। पुलिस के अनुसार, इसी मंडी में जाहिद उर्फ मल्ली भैंस का मांस बेचता है। दोनों दोस्त थे। बृहस्पतिवार रात नौ बजे दोनों सब्जी मंडी में एकांत जगह बैठकर शराब पीने लगे। नशा हावी हुआ तो किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
आरोप है कि जाहिद ने चाकू से इलियास की गर्दन पर हमला कर दिया। इलियास लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। एसपी दक्षिणी अंशिका ने बताया कि इलियास और जाहिद के बीच शराब पीकर विवाद हुआ था। इसी दौरान जाहिद ने इलियास को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।