31.9 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

बच्चों को साथ ले जा रहें हैं हरिद्वार तो जरा सावधान, एक सप्ताह में बच्चा चोरी की दूसरी घटना…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार के हरकी पैड़ी से एक महिला का एक साल का बच्चा चोरी हो गया। घटना ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा ली है। संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को ले जाते हुए कैद हो गए। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें एक सप्ताह में ये दूसरी घटना है। इससे पहले भी हरकी पैड़ी क्षेत्र से तीन साल की बच्ची गायब हुई थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया गया था।

महिला का एक साल का बच्चा चोरी

हरिद्वार में बच्चा चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ रही हैं। घटना मंगलवार की है। नीतू अपने पति छोटू निवासी लालजीवाला अपने एक साल के बच्चे को नाईसोता घाट पर अपनी बड़ी बेटी के पास छोड़कर खाना लेने के लिए गई थी। जब नीतू खाना लेकर जब वापस लौटी तो बच्चा वहां से गायब मिला। महिला ने जब बच्चे की तलाश की तो पता चला बच्चे का अपहरण हो गया है। घटना के बाद हरकी पैड़ी में सनसनी मच गई है। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी।

CCTV में कैद हुआ संदिग्ध

हरिद्वार पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए दिखा। इसके साथ ही एक महिला भी फुटेज में नजर आ रही है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। उधर बच्चा खो जाने के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया जाएगा।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था बच्ची का अपहरण

बता दें हरकी पैड़ी में बीते सप्ताह भी उत्तर प्रदेश निवासी 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था। हालांकि पुलिस ने उस मामले में आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया था की उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया है। अब फिर से मंगलवार को बच्चा चोरी होने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा ली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर