21.1 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

आपके बच्चे भी मोबाइल में गेम खेलते हैं तो हो जाएं सावधान…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट देहरादून। अगर आपके बच्चे में मोबाइल फ़ोन पर गेम खेलते हैं तो आपको अपने बच्चों पर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है। देहरादून में दो सगी बहनें खेल खेल में असम तक पहुंच गई है। मामले का खुलासा होने पर देहरादून पुलिस ने दोनों बहनों को असम से सकुशल बरामद कर उनके माता पिता के सुपुद्र कर दिया है।

लड़की के परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

दरअसल 22 फरवरी को नेहरू कालोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि उनकी दोनो पुत्रियां बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई हैं। जसिके बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की।

असम से किया सकुशल बरामद

गठित टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से दोनों युवतियों के संबंध में जानकारी एकत्र की तो पता चला कि दोनों असम में हैं। जिस पर तत्काल टीम को युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए असम रवाना किया गया। टीम द्वारा असम पहुंचकर दोनों युवतियों को असम से सकुशल बरामद किया गया।

अपनी छोटी बहन को लेकर असम पहुंची युवती

गुमशुदा युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मोबाइल पर लीजेंड गेम खेलती हैं। फोन में गेम खेलने के दौरान ही उसकी असम में किसी से दोस्ती हो गई थी। जिससे मिलने के लिए वह अपनी छोटी बहन को लेकर असम चली गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवतियों को वापस देहरादून लाकर सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर