26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

खटीमा में भालू का आतंक, एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते गुरुवार को जंगल गए व्यक्ति पर घात लगाए भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जंगल गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

खटीमा क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार जंगली जानवरों के हमले की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला गुरुवार का है। तराई पूर्वी दक्षिणी जौलासाल रेंज में ऐंचताबिही नानकमत्ता निवासी प्रताप सिंह पुत्र केसरी सिंह को भैंस चराने के दौरान झाड़ी में घात लगाए भालू ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना की सूचना पाकर परिजनों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि अपने मालिक पर भालू का हमला देख भैंस और उनके साथ गए कुत्ते ने प्रतिरोध करते हुए आक्रोश दिखाया। जिसकी वजह से पीड़ित की जान बच गई। चिकित्सकों के मुताबिक घायल का फिलहाल उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति के बाएं पैर और गर्दन में चोटें आई हैं।

पूर्व में भी कर चुका है भालू हमला

बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है। बीते बुधवार को वन निगम के एक मजदूर सुरेश हलदार पुत्र सुशांत हलदार को खटीमा सुरई रेंज में लकड़ी कटान के दौरान झाड़ी में घात लगाए भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर