32.4 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

बेहड़ और ठुकराल ने बढ़ाई पंचायत चुनाव की गर्मी, निर्दलीयों को दिया समर्थन

अवश्य पढ़ें


रुद्रपुर। आने वाला पंचायत चुनाव बेहद रोमांचक होगा। क्योंकि आज जब नामांकन के दिन कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक तिलक राज बेहड़ और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे दिया है।
ऐसे में माना जा सकता है कि उनका प्रयास कांग्रेस और भाजपा के वोटो में सेंध लगाना है। अब दोनों ही राष्ट्रीय दलों को अपनी रणनीति भी तय करनी होगी। इस माह उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनाव होने हैं। जनपद उधम सिंह नगर में 5 जुलाई तक नामांकन की आखिरी तिथि है। आज कुरैया की चर्चित सीट से विधायक तिलक राज बेहड ने निर्दलीय प्रत्याशी सरोज रानी को अपना समर्थन देते हुए नामांकन दाखिल कराया। उन्होंने कहा कि यह परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार है। ऐसे में उन्होंने उनको अपना समर्थन दिया है। एक सवाल के जवाब में श्री बेहड ने कहा कि कांग्रेस के जो दावेदार संदीप चीमा यहां से चुनाव लडऩा चाहते हैं वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि बीता हुआ समय उन्हें अच्छी तरह से याद है। उन्होंने कहा की राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव को लेकर गड़बडिय़ों की हैं। जिसको लेकर वह न्यायालय की शरण लेंगे। इस बार पंचायत चुनाव में इस सीट से कांग्रेस अपना परचम लहराएगी और जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस से ही बनेगा।
वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खानपुर पूर्व से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हरनीत कौर को अपना समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा की हरनीत कौर को सर्व समाज का समर्थन मिला हुआ है ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए वह उनके साथ हैं तथा अपना पूर्ण समर्थन उन्हें देते हैं। विधायक और पूर्व विधायक के निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने से पंचायत चुनाव की सरगर्मियां और तेज हो जाएगी और कल नामांकन के अंतिम दिन कुछ और देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर