न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर: अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास ने बंगाली समाज को आरक्षण दिलाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “2027 से पहले हर प्रयास करेंगे, वरना भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।”सुब्रत विश्वास ने सरकार पर बंगाली हिंदुओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। “क्या बंगाली हिंदू नहीं? फिर SC आरक्षण और अधिकारों से दूर क्यों?” उन्होंने नीति स्पष्ट करने की मांग की, वरना बंगाली समाज सड़कों पर उतरेगा। बंगाली युवा नेता सुब्रत विश्वास लगातार बंगाली समाज के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आरक्षण और उनके अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


