न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर वरिष्ठ भाजपा नेता और पन्ना प्रमुख भारत भूषण चुघ ने आज वार्ड नंबर 8 और 9 में शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, नगर निगम के पूर्व पार्षद, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की। वरिष्ठ भाजपा नेता चुग ने कहा कि प्रत्येक बूथ मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत होगा, ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ की मजबूती के लिए जुड़ जाए और हर गली मोहल्ले में एक टोली के रूप में घर घर जाकर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश का भविष्य है और करोड़ों लोगों के साथ मिलकर वह देश के लोगों का भविष्य निर्माता बनने जा रहे हैं। चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में छोटे से छोटे से लेकर बड़े तक कार्यकर्ताओं का अपना महत्व होता है और पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है ।उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हताशा और निराशा से घिर चुके हैं ,ऐसे में सभी लोग भाजपा की ओर ही देख रहे हैं। चुघ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने ऐतिहासिक फैसला लिया कि जब यूसीसी लागू कर देश का पहला राज्य बना। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से धाकड़ धामी कानून व्यवस्था को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं वह आने वाले समय में एक मिसाल बनेगा और राज्य का हर व्यक्ति सीएम धामी के हर निर्णय के साथ खड़ा होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की सभी लोग एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें ।इस दौरान शिव कुमार गंगवार, मदन दिवाकर, कविता सागर ,दीपक दिवाकर, संजीव गुप्ता ,मुकेश राज कोली आदि मौजूद थे।