20.9 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। भारत विकास परिषद रूद्रपुर शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बिलासपुर रोड स्थित नारायण अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया।शिविर का शुभारम्भ भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, नारायण अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा, डा. सोनिया अदलखा, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव नरेन्द्र अरोरा, जिला संयोजक मनोज अरोरा, रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष विष्णु सक्सेना एवं सचिव राहुल सिंघल आदि ने संयुक्त रूप से मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा ही भारत विकास परिषद का प्रमुख उद्देश्य एवं ध्येय है। भारत विकास परिषद हमेशा से ही समाज सेवा में अग्रणी रहा है। परिषद सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और समाज को इससे सीधा लाभ मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी परिषद अपना योगदान समय समय पर देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से समय समय पर रक्तदान अवश्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर नारायण अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा ने शिविर में पहुंचे सभी अतिथितियों एवं रक्तदान करने आये सभी महादानियों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान के लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित होने से गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति के समय रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। रक्त की कमी वालों के लिए जरूरत की पूर्ति जीवनदान जैसी है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के सामाजिक कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। रक्तदान के प्रति आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। आज भी लोगों में रक्तदान के प्रति कई भ्रांतियां हैं इन भ्रांतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। डा. सोनिया अदलखा ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। शरीर में प्रत्येक चार महीने में नए ब्लड का निर्माण होता है। ऐसे में लोग ये न सोचें कि रक्तदान से शरीर में कोई कमी आ जाती है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की अनमोल है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है। इसलिए जब भी मौका मिले तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से जरूरत पड़ने पर हम किसी दूसरे की जिंदगी को बचा सकते है। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी महादानियों को परिषद द्वारा प्रमाण पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर BVP चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हरनाम चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय राधू, शाखा के उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं केवल कृष्ण इश्पुजानी, कोषाध्यक्ष शक्ति बठला, रक्तदान कार्यक्रम संयोजक यमन बब्बर, उपसचिव जतिन अग्रवाल एवं राजेंद्र सहाय, अशोक सिंघल, कीर्ति निधि शर्मा, राजकुमार बिंदल, गुरमीत सिंह, राजकुमार खनिजो, सुरेन्द्र मिड्डा, संजय ठुकराल, संजय सिंघल, विपिन लूथरा, अजीत पाल सिंह, संजीव अरोरा, राकेश बंसल, गौरव सिंघल, पियूष नारंग, सुरेश बब्बर, संजीव बांगा, अजय अग्रवाल, शाखा के सदस्यगण व अन्य महानुभाव इस अवसर पर उपस्थित रहे एवं रक्तदान किया। परिषद द्वारा नारायण अस्पताल के स्टाफ का भी आभार प्रकट किया गया जिन्होंने पूरे दिन इस पुण्य कार्य को करने में अपना अमूल्य योगदान दिया।यह जानकारी शाखा के सचिव राहुल सिंघल द्वारा दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी रुद्रपुर नगर के रक्तकोषो में रक्त की कमी होती है, भारत विकास परिषद उनकी आवश्यकता के अनुसार समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है। परिषद के सेवा कार्य वर्षभर आयोजित होते रहते है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर