न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर लोकसभा नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट जी का प्रचार प्रसार महिला मोर्चा के द्वारा वार्ड नंबर 39 में किया गया सर्वप्रथम महिला मोर्चा ने दीपा भट्ट जी के यहां भजन कीर्तन में शामिल होकर सभी बहनों से आदरणीय अजय भट्ट जी को वोट देने के लिए अपील की वहां रश्मि रस्तोगी जी के द्वारा मोदी जी की राम-राम भी पहुंचाई गई सभी बहनों के हाथों में कमल मेहंदी भी सजाई गई तत्पश्चात सबके घर-घर जाकर एवं नव मतदाता से मिलकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई प्रचार करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल माही सकलानी, जिला उपाध्यक्ष शालिनी बोरा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शर्मा, आशा , ममता जीना ,दीपा भट्ट, रंजीता, पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुकरेजा, सतपाल धर्मपाल आदि वरिष्ट पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।