30.1 C
Rudrapur
Friday, October 24, 2025

भाजपा नेता चुघ ने रामनवमी के उपलक्ष में कुष्ठ आश्रम में किया हवन व भंडारा का आयोजन…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर रामनवमी के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ किच्छा रोड स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे और बतौर यजमान उन्होंने वहां पूजा अर्चना की और विशाल भंडारे का आयोजन किया। गौरतलब कि रामनवमी को लेकर कुष्ठ आश्रम में 24 घंटे तक राम नाम का जाप किया जाता है उसके पश्चात अगले दिन हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। आज के इस कार्यक्रम के यजमान भाजपा नेता चुघ रहे। उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लेकर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट के दूसरी बार सांसद बनने की कामना की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों का विकास करती है, ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। जिस प्रकार से पीएम मोदी ने कहा था कि 10 वर्ष का कार्यकाल एक ट्रेलर है और आने वाले कार्यकाल में यह देश ऐतिहासिक रूप से नई नई उपलब्धियां छूएगा ।उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है और उत्तराखंड समेत पूरे देश में भाजपा पीएम मोदी के 400 पार के नारे को सार्थक करेगी ।इस दौरान हयात राम, नारायण सिंह ,उमाशंकर कौशल ,रामचंद्र पुजारी ,दिलीप सिंह ,राजू सिंह ,चंद्रशेखर यादव, राज कोली ,दर्शन कोली, सनी पासवान शिव कुमार शिबू समेत कुष्ठ आश्रम के तमाम लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर