26 C
Rudrapur
Wednesday, July 9, 2025

भाजपा नेता सुरेश गोरी ने सांसद अजय भट्ट को दी जीत की बधाई….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

बोले अजय भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा देश का विकास

न्यूज प्रिन्ट, रूद्रपुर। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने आज कार्यकर्ताओं के साथ पंतनगर अतिथि गृह पहुंचकर नैनीताल उधमसिंह लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास बनाने वाले सांसद अजय भट्ट को बुकेट देकर स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाई देते हुए इसे क्षेत्र वासियों के लिए सौभाग्य बताया। श्री गौरी ने सांसद श्री भट्ट से कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद विकास कार्यों में और तेजी आएगी वहीं रुक हुए कार्य शीघ्र पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जागरूक जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और सांसद श्री भट्ट पर पूरा विश्वास व्यक्त कर यह जता दिया है कि आगामी विधानसभा के दो उप चुनाव व निकाय चुनाव में भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी।

श्री भट्ट ने सुरेश गौरी सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आगामी चुना की तैयारियों में जुट जाएं और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें। उन्होंने श्री गौरी को आर्शीवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर काम कर पार्टी को विजयी बनाने में जो सहयोग किया है उसका सुखद परिणाम भी सामने आएगा। श्री गौरी के साथ स्वागत करने वालों में राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, प्रेमलता सिंह आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर