बोले विधायक शिव मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए कर रहे हैं जी थोड़ा मेहनत
न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -युवा भाजपा नेता अनमोल सिंह विर्क ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांचो सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट फिर से जीत का परचम लहराएंगे तथा केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। जारी बयान में विर्क ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर के मोदी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे जिसको लेकर नैनीताल उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड वासियों में गजब का उत्साह है ।इस रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मोदी की ओजस्वी वाणी को सुनेंगे ।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज पूरे देश में जन-जन के प्रिय नायक बन चुके हैं जिस प्रकार से पूरे देश में भाजपा का जन आधार बड रहा है ऐसे में इस बार भाजपा 400 पार के नारे को सार्थक करेगी। उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने अपने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों की नई गाथा लिखी है जिसे लोग भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि सांसद और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट किसी परिचय के मोहताज नहीं और क्षेत्र की सभी समस्याओं से वह भली भांति अवगत है और इस बार कार्यकर्ताओं और जन सहयोग से वह ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे और क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करेंगे । उन्होंने कहा कि विधायक शिव अरोड़ा ने अपने कार्यकाल में रुद्रपुर के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किये हैं जिसमें सबसे बड़ा नजूल भूमि का मुद्दा था जो सालों से लंबित पड़ा हुआ था ।लेकिन विधायक अरोड़ा के प्रयासों से नजूल भूमि पर बसने वाले हजारों परिवारों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया । पिछले दिनों ही विधायक शिव के प्रयासों से गांधी पार्क में हुई जनसभा में विभिन्न बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना न हक के प्रमाण पत्र सोंपे गए ।ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि विधायक शिव अरोड़ा रुद्रपुर की जनता के लिए कितने जागरूक हैं और हर पल उनके साथ खड़े हुए हैं। विधायक शिव की विकास परक नीतियों का लाभ इस चुनाव में भाजपा को अवश्य मिलेगा।अनमोल विर्क ने सभी क्षेत्रवासियों से 2 अप्रैल को मोदी मैदान में पहुंचने की अपील की है।