रुद्रपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार के अंतिम दिन भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने कुरैया सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में रोड शो निकाला, जिसमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मेयर समेत जनसैलाब उमड़ा।
सभी ने एक स्वर से कहा कि उगता सूरज ही पंचायत की रोशनी का प्रतीक है जो आने वाले समय में जनता के सहयोग से पंचायत को नई दिशा देगा। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के अलावा कांग्रेस व अन्य निर्दलीय प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। जहां एक तरफ सितारगंज, खटीमा, गदरपुर और बाजपुर में प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है।
वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। जिसको लेकर आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में सभी प्रत्याशी जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। आज भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुरैया सीट से कोमल चौधरी के समर्थन में तमाम समर्थक किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के पास एकत्र हुए। जहां से उन्होंने अपना रोड शो प्रारंभ किया।
इस रोड शो में सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर विकास शर्मा समेत तमाम भाजपाई और समर्थक मौजूद थे। उन्होंने कुरैया पंचायत क्षेत्र के हर ग्रामीण क्षेत्र से रोड शो निकाला। जहां उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला।

सांसद भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में यदि पंचायत में भाजपा को प्रतिनिधित्व मिलता है तो विकास की गति को नया आयाम मिलेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा सदैव विकास की सोच रखती है और पूर्व में जब विपक्षी दल पंचायत पर काबिज थे तो उन्होंने इस रफ्तार को रोक दिया था और अपने निजी स्वार्थ के लिए उन्होंने पंचायत का प्रयोग किया था। लेकिन अब जनता भली भांति समझ चुकी है और इस बार पंचायत में भाजपा का परचम लहराएगा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि रुद्रपुर और किच्छा विधानसभा क्षेत्र में वाली हर पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी अब भली-भांति समझ चुकी है कि यदि उन्होंने अपने क्षेत्र का विकास करना है तो भाजपा ही विकास कर सकती है। मेयर विकास शर्मा ने कहा की जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही भाजपा का लक्ष्य है।
जहां एक और नगर निगम में इसी मंत्र को ध्यान में रखते हुए शहर का विकास किया जा रहा है, यदि जनता भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देती है तो ग्रामीण क्षेत्र भी विकास से अछूता नहीं रहेगा।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी ने कहा कि आदर्श पंचायत बनाना उनका सपना है और पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से जिस प्रकार से जनसंपर्क के दौरान जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है उससे प्रतीत होता है कि जनता भी अब यह मन बना चुकी है कि वह धोखेबाजो के बहकावे में नहीं आएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए अपना ही प्रत्याशी पंचायत में लाएंगी ताकि उनके क्षेत्र भी विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो निकाला गया और गांव-गांव गली गली से यह रोड शो निकला।
यहां जगह-जगह ग्रामीणों ने रोड शो का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपेंद्र चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और कुरैया सीट से चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू, मोहन तिवारी तरुण दत्ता, सुरेश कोली, गोपाल पटेल समेत तमाम समर्थक और भाजपाई मौजूद थे।
