15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा द्वारा रुद्रपुर टाटा मोटर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा टाटा मोटर्स में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टाटा मोटर्स के कर्मियों द्वारा 205 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड महेश सुगुरु, एच आर हैड विष्णुदत्त, डॉ प्रशान्त भारद्वाज, डॉ अरुण वर्मा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय राधू, रुद्रपुर ब्लड बैंक के डॉ अभिषेक चौधरी द्वारा भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया| भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य किए जाते हैं, उन्हीं की श्रंखला में आज इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन टाटा मोटर्स के सहयोग से उनके परिसर में किया जा रहा है।

add:

शाखा सचिव अक्षय गहलौत ने शिविर आयोजन के संबंध में बताया कि ब्लड बैंक से रक्त की मांग आने पर विवेकानन्द शाखा द्वारा सिडकुल स्थित कंपनियों से संपर्क किया गया तथा टाटा मोटर्स द्वारा सहमति प्राप्त होने पर इस शिविर का आयोजन आज किया जा रहा है, इस शिविर में  राजकीय ब्लड बैंक रुद्रपुर तथा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी की टीमें रक्तदान हेतु सहयोग कर रही हैं। आज टाटा मोटर्स कर्मचारियों द्वारा प्रदत्त 205 यूनिट रक्त में से 109 यूनिट रक्त रुद्रपुर एवं 96 यूनिट रक्त हल्द्वानी ब्लड बैंक को दिया गया है। विवेकानन्द शाखा के रक्तदान संयोजक शीशपाल सिंह ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग हेतु टाटा मोटर्स के समस्त प्रबंधन एवं कर्मचारियों तथा राजकीय ब्लड बैंक रुद्रपुर तथा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय की टीमों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।शिविर में रुद्रपुर ब्लड बैंक के जितेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, हल्द्वानी ब्लड बैंक की डॉ स्मिता धर्मसत्तू, सरिता रावत, गिरीश मोनी तथा भारत विकास परिषद के सदस्य आदित्य गौतम, डॉ पवन कक्कड़, शुभम तुलस्यान, लक्ष्य अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर