न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –अज्ञात कारण के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 35 वर्षीय राजेश साहनी पिछले कुछ समय से ट्रांजिट कैंप सिडकुल रोड पर किराए के मकान में रहता था और नौकरी करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वह दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला और दुर्गन्ध आने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो राजेश फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस के मुताबिक जिस प्रकार से दुर्गन्ध फैली है ,उससे प्रतीत होता है कि वह दो दिन पहले ही फांसी लगा चुका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।