15.3 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

भाजपा का गांव चलो अभियान के अंर्तगत लोकसभा के चुनाव में बूथ स्तर कार्य ।

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत पूर्व वाइस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता ने मॉडल कालोनी वार्ड 26,बूथ संख्या 135 में प्रवास किया ।

इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक शैलेन्द्र रावत के कार्यालय पर बूथ अध्यक्ष श्री सर्वांशु द्विवेदी व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया । 

इस दौरान पूर्व वाइस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को अनोखी पहचान मिली है और पीएम मोदी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जिनका लाभ प्रत्यक्ष रूप से आम जनता को मिल रहा है ।

उत्तराखंड में धामी सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के निरंतर काम कर रही है ।

वही गुप्ता ने  वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जी जान से  जुटने को कहा।

इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक शैलेंद्र रावत और बूथ अध्यक्ष सर्वांशु द्विवेदी ने कहा की बूथ की मजबूती से ही चुनाव आसानी से जीता जाता है बूथ जीता चुनाव जीता के स्लोगन को लेकर हम लोग बूथ स्तर से प्रत्येक बिंदु पर काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से हम लोग प्रत्येक बूथ जीतेंगे और उत्तराखंड में फिर भाजपा  की ऐतिहासिक जीत का परचम लहराएंगे।

इस मौके पर पार्षद रजनी रावत,शक्ति केंद्र संयोजक शैलेंद्र रावत,बूथ अध्यक्ष सर्वांशू द्विवेदी,प्रिंस गुप्ता,वैभव खंडेलवाल, पूर्व मंडल महामंत्री शैलेंद्र कोली,अनूप सिंह रावत,जानकी रावत,हरदीप सिंह नितेश शर्मा, मुकर्रम हुसैन, डॉक्टर सतीश अरोड़ा, धर्मपाल राजेश कुमार,पूर्व जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा संतोष दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर