32.8 C
Rudrapur
Wednesday, April 30, 2025

Rudrapur : दुकान पर कब्जे को लेकर चली गोलियां: पिता-पुत्र की हत्या, मंडी में दहशत, जानें पूरा मामला…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद रुद्रपुर में अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही। आए दिन कोई न कोई आपराधिक वारदात शहर में घट रही है। बीती मध्य रात्रि भी जमीनी विवाद में गल्ला मंडी क्षेत्र में गोलियां चल गई। जिसमें पिता पुत्र की हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए साथ ही फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए। गोलीकांड की इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस हर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी में गुरमेज सिंह की लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। उनकी दुकान के समीप ही एक अन्य व्यक्ति का भूखंड था। बताया जाता है कि उसे भूखंड पर बैंक का लाखों रुपए का लोन था, जिसे वह व्यक्ति चुकता नहीं कर पा रहा था। जिस पर बैंक ने उस भूखंड की नीलामी कर दी और गुरमेज सिंह ने वह भूखंड ले लिया।

बताया जाता है कि बीती रात दूसरे पक्ष के लोग वहां एकत्र हो गए और वहां तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इसकी जानकारी जब गुरमेज सिंह को लगी और उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी से यह घटनाक्रम देखा तो वह अपने पुत्र मनप्रीत व दूसरे पुत्र मनी के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों ही पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी। जिससे गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

आरोप है कि दूसरे पक्ष के दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा ने इस वारदात को अंजाम दिया है और गोलियां चलाकर पिता पुत्र की हत्या कर दी है। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोलीकांड की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तमाम लोग वहां एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

एसएससी ने कहा कि इस वारदात में जो भी आरोपी हैं उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गोली कांड की इस घटना में पिता पुत्र की जान चली गई और उनके परिवार में कोहराम मच गया। इस वारदात के बाद तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे और गोलीकांड की घटना की निंदा की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर