
न्यूज प्रिंट खटीमा, 24 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) — अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज बनबसा प्रस्थान से पूर्व लोहिया हेड स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने आवास व लोहिया हेड कैंप कार्यालय में आमजन से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों और जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।


