न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर। डीडी चौक स्थित शहर के प्रतिष्ठित लिटिल किंगडम प्रिपरेटरी स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का क्षण रहा कि विद्यालय के कक्षा पांचवीं के छात्रों को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का अद्भुत अवसर मिला। बच्चों ने मुस्कुराते हुए और पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया, जिससे यह अनुभव उपस्थित सभी लोगों के लिए सचमुच यादगार बन गया। मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी ने वहां उपस्थित सभी बच्चों से हाथ मिलाया व उनका अभिवादन स्वीकार किया । इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों की बात को बड़े ध्यान से सुना ।

मौके पर मौजूद विधायक शिव अरोरा व वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम श्यामपुरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रीमती परविंदर पूरी के नेतृत्व में लिटिल किंगडम विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और श्रीमती पूरी अपनी निष्ठा और सफल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम बनाने में कामयाब है और यह शहर का प्रतिष्ठित विद्यालय है।जिसे सुनकर मुख्यमंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक हरिंदर सिंह पुरी, वरिष्ठ प्रशासक परविंदर पुरी, प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना, उप-प्रधानाचार्या सिमरन पुरी, संचालक लक्ष्य शर्मा और खेल विभागाध्यक्ष श्री विकास शर्मा उपस्थित थे, जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण का जश्न मनाने में छात्रों के साथ भाग लिया।


