
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। युवक मंगल दल की ओर से आनंदखेड़ा नंबर एक, दिनेशपुर में आयोजित श्री श्री सार्वजनिक मां काली पूजा का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समापन समारोह में पहुंचकर उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान आकर्षक नृत्य, संगीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकता और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा और दीपावली का पर्व न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक भी है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊर्जा देते हैं।
इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुखदेव हाल्दार, भोला हाल्दार, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, आनंद शर्मा, केरू मंडल, जनार्दन मलंगी, डॉ. निखिल विश्वास, जगदीश बवाली, खितीश हाल्दार, अजीत मंडल, सुशील मंडल, सुनील हाल्दार, लक्खीकांत मुखर्जी, कृष्णपद विश्वास, अधीर हाल्दार, शेखर मंडल, अंजन कविराज, जतीश हाल्दार, ममता हाल्दार, मोहन खेड़ा, सुरेंद्र राजू, प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक उपस्थित रहे।


