कांग्रेसियों ने यातायात कार्यालय में दिया धरना, कहा पुलिस कर रही है उत्पीड़न
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –आज प्रातः डीडी चौक पर कांग्रेसी राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंक रहे थे। इस दौरान वहां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। इनमें कांग्रेस महामंत्री अर्जुन विश्वास भी मौजूद थे उन्होंने अपनी कार समोसा मार्केट में गांधी पार्क की दीवार के साथ खड़ी की थी। जब वह पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी बीच यातायात पुलिस ने उनकी कार टोचन कर दी और इंदिरा चौक स्थित यातायात कार्यालय में ले जाकर खड़ी कार दी। कार्यक्रम के बाद जब अर्जुन विश्वास अपनी कार के पास पहुंचे तो देखा वहां से कार गायब थी बाद में पता चला कि यातायात पुलिस उनकी कार टोचन कर ले गई जिससे कांग्रेसियों का पार चढ़ गया और तमाम कांग्रेसी यातायात कार्यालय में धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा बताए गए स्थान गांधी पार्क के समीप वह पुतला दहन कर रहे थे लेकिन यातायात पुलिस कांग्रेस महामंत्री की कार उठा कर ले गई जो भाजपा और पुलिस की तानाशाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा की जगह-जगह कांग्रेसियों और आम जनता को परेशान किया जा रहा है और उनके वाहनों का चालान किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि यातायात दुरुस्त करने के लिए सहयोग देने को तैयार हैं ,लेकिन पुलिस कांग्रेसियों को ही टारगेट कर रही है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा यदि पुलिस ने अपनी कार्यशाली नहीं बदली तो वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। कार स्वामी अर्जुन ने कहा कि जब वह यातायात कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि उनकी कार का ₹1500 का चालान काट दिया गया है जबकि उन्होंने निर्धारित स्थान पर अपनी कार खड़ी की थी। धरना स्थल पर सतीश राजपूत, ममता रानी ,गोल इदरीसी, उमा सरकार समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।