नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान पर कांग्रेसी आक्रोशित
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयान से कांग्रेसी आक्रोशित हो गए ।उन्होंने डीडी चौक पहुंचकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक पूर्व विधायक, भाजपा समर्थित शिवसेना के नेता और एक केंद्रीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की ।जिससे कांग्रेसियों में आक्रोश है ।उन्होंने कहा कि भाजपा के यह नेता देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं और देश का माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा की गांधी परिवार देश की आजादी से लेकर अब तक सदैव देश के साथ खड़ा रहा है और कांग्रेस के नेताओं ने इस देश के लिए अपनी शहादत दी है ।ऐसे में इन नेताओं का यह बयान उनकी घटिया सोच को दर्शाता है जिसे कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने उक्त सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुतला फूकने वालों में ममता रानी, काजल, गोला इदरीसी, सतीश राजपूत,सुमन, उमा सरकार,शोभा, रेनू समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।