न्यूज प्रिन्ट हल्द्वानी नैनीताल। गरीबों के मकानों में लाल निशान लगाने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, नशे के करोबार, बदहाल स्वास्थ सेवाओं, ठेले फड़ वालों के उत्पीडऩ, बढ़ते भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों को लेकर युवा काग्रेस नेता हेमन्त साहू की अगवाई में कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दौरे का विरोध किया। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की व बहस हुई। जोरदार विरोध के बीच भारी पुलिस फोर्स ने तिकोनिया चौराहे में गिरफ्तार कर आरटीओ चौकी ले गए।
वहां से वापस लाकर हेमन्त साहू का ढाई सौ रूपये का नगद चालान किया।
जिस पर काग्रेस नेता हेमन्त साहू कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लोकतंत्र हत्या बताते हुए कहा सरकार पुलिस को आगे कर जनहित की आवाज कुचल रही हैं। साहू ने कहा मुख्यमंत्री के लगातार दौरे की वजह से स्कूली बच्चों समेत पूरे शहर वासियों भारी जाम से जूझना पड़ता है।
हेमन्त साहू ने चालान के पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।
पार्षद प्रीति आर्या ने कहा राजपुरा समेत तमाम स्थानों लाल निशान लगा दिए हैं जिससे लोग डर के साए के बीच जीवन यापन कर रहे हैं। इस मौके पर
गिरफ्तार होने वालों में पार्षद प्रीति आर्या, कमला आर्या, साहिल राज, मौजूद थे।
कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने लगातार हो रहे मुख्यमंत्री के दोरो का किया विरोध


