रुद्रपुर। कांग्रेस ने 2027 के चुनाव को लेकर अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। रुद्रपुर कांग्रेस कमेटी के जिला व नगर कार्यकारिणी को लेकर पर्यवेक्षकों ने ऊधम सिंह नगर में दावेदारों की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया। खटीमा से लेकर जसपुर तक के कार्यकर्ताओं से मिलने का दौर जारी है। कल रुद्र्रपुर में बैठक होगी। इसको लेकर पर्यवेक्षक डॉ. नरेंद्र और हरियाणा के पूर्व मंत्री राव दान सिंह रुद्रपुर पहुंच चुके हैं। यहां वे जिला व नगर कार्यकारिणी के संबध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी करेंगेे। साथ ही जिला व नगर के दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। जिले में दावेदारों में वर्तमान जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और बंगाली समाज से परिमल राय व अन्य दावेदार जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी ठोंक रहे हैं। वहीं बात करें रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष की तो इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, अनिल शर्मा वर्तमान अध्यक्ष सीपी शर्मा, योगेश चौहान, अर्जुन विश्वास ने अपनी दावेदारी कांग्रेस हाईकमान के सामने दावेदारी पेश करेंगे।


