10.5 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

उत्तराखंड में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन,धामी को भेजा ज्ञापन…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,हरिद्वार : हरिद्वार जिले के शांतरशाह में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मुख्य आरोपित पूर्व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेसियों ने रोष जताया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सभी दोषियों को सजा दी जाए

उन्होंने कहा कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मामले का तेजी से ट्रायल पूरा कर सभी दोषियों को सजा दी जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि घटना में शामिल पूर्व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मुख्य आरोपितों को बचाने के लिए अन्य संदिग्ध आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि 15 दिन के अंदर मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इस दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, प्रकाश जोशी, राजपाल बिष्ट, अनिल भास्कर, रकित वालिया, जतिन हांडा, बालेश्वर, हरद्वारी लाल, सोनू लाला, इरशाद अली, विनोद कश्यप, पूनम भगत, विमला पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, तीरथपाल रवि, राव आफाक अली, पंकज चैधरी, उदय पुंडीर, हिमांशु बहुगुणा, विभाष मिश्रा, अमित नौटियाल, अमित राजपूत, आकाश बिरला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर