न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखंड की प्रखर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इंदिरा हृदयेश के व्यक्तित्व और उनके राजनीतिक योगदान को याद किया। नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि वह एक दूरदर्शी, कुशल राजनीतिज्ञ और मिलनसार महिला थीं, जिन्होंने उत्तराखंड के विकास में विशेष योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा हृदयेश का राजनीतिक अनुभव और भाषण शैली इतनी प्रभावशाली थी कि विपक्षी नेता भी उनका सम्मान करते थे।
नगर महिला उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि इंदिरा हृदयेश महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थीं। वह कार्यकर्ताओं के बीच एक अभिभावक के रूप में मौजूद रहती थीं और हर किसी की बात गंभीरता से सुनती थीं। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 296 यात्रियों को भी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मीना शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष योगेश चौहान, बाबू विश्वकर्मा, नंद किशोर, छात्रपाल, दिनेश मौर्य, महामंत्री उमा सरकार, ओमप्रकाश, ज़मील, नवीन खेतवाल, अनुज दीक्षित, नरेश सागर, अबरार, लकी, जमुना कोली, मुकेश कोली, निसार खान, महेश कोली, संजीव राठौर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।