22.1 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

Rudrapur: यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर गरजे कांग्रेसी…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

एसएसपी कार्यालय में पुलिस ने लगाया बैरिकेडिंग, तीखी नोक झोंक और झड़प

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -देवभूमि में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं ।जिसको लेकर कांग्रेसियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। आज कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रादेशिक अध्यक्ष ज्योति  रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय पहुंचे ।जहां उनकी पुलिस से तीखी नोंक झोंक  और झड़प भी हुई। पुलिस ने तीन चक्र की सुरक्षा लगा रखी थी जिसको लेकर कांग्रेसी आग बबूला हो गए और उन्होंने  बेरीकेटिंग को तोड़कर एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। कांग्रेस महिला मोर्चा के नेतृत्व में आज सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी महिलाएं और पुरुष एकत्र हुए उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भारी संख्या में कांग्रेसियों के आने की सूचना पर पुलिस विभाग सतर्क हो गया और उन्होंने एसएसपी कार्यालय के बाहर तीन लेयर की बैरिकेडिंग कर दी, और एसएसपी कार्यालय के बाहर रसिया भी बांधी ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। जैसे ही कांग्रेसी वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर देखते ही देखते माहौल इतना गर्म हो गया कि कांग्रेसी और पुलिस आमने-सामने हो गए और उनकी झड़प शुरू हो गई। पुलिस कर्मी उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कांग्रेसी मानने को तैयार नहीं थे ।इसी दौरान कई महिलाएं बैरिकेडिंग पर भी चढ़ गई जिन्हें महिला पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन वह कामयाब नहीं हुई।

add:

कांग्रेसियों कहना था कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और आज देवभूमि में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। उन्होंने कहा देहरादून से लेकर रुद्रपुर तक लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्याएं की घटना सामने आ रही हैं ।अब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिला ।वहीं पिछले दिनों रुद्रपुर की एक नर्स की भी रेप कर हत्या कर दी गई,अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे महिलाओं में भय का माहौल है। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन भाजपा के शासनकाल में महिलाएं ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जनपद में अपराध और अपराधी लगातार हावी होते जा रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे  बैठी हुई है। खुलेआम जनपद में अपराधों का बोलबाला बढ़ रहा है लेकिन पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज जनपद उधम सिंह नगर अपराध की दृष्टि से सबसे अव्वल नंबर पर है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है। कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ।कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था ।लेकिन कांग्रेसी बेहद आक्रोशित थे और उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दिया और एसएसपी करें लेकर बाहर धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, सतीश राजपूत ,सुमन ,काजल, रीना, सबीना ,सहाना, जरीना ,शबाना, मंजू ,सोनू ,माया ,नाथू देवी, सुनीता ,हर प्यारी ,रेखा, कलावती, बलवीर कौर ,इंद्रावती, मीना, नीमा, पूजा, समेत सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर