अग्रवाल सभा में श्री अग्रवाल युवा संगठन ने कराया था आयोजन
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अग्रवाल सभा में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन अग्रवाल युवा संगठन की ओर से किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया और वह कन्हैया के सुंदर-सुंदर रूप में सामने आए। जिसका चयन कर कृष्ण बनो प्रतियोगिता का खिताब हितांशी अरोड़ा ने जीता और वह प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर माधवन अरोड़ा और तृतीय स्थान पर आविक बंसल रहे। जैसे ही रात के 12:00 पूरा पंडाल जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी से गूंज उठा और प्रथम स्थान पर रही प्रश्न बनो प्रतियोगिता की विजेता हितांशी ने केक काटा सभी ने भगवान कृष्ण के आगमन पर शुभकामनाएं दी

अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष श्रीओम अग्रवाल ने बताया की प्रथम आने वाले बच्चे को पुरस्कार के स्वरूप साइकिल दी गई और उनके पूरे परिवार का एक दिन रामनगर में नाइट स्टे के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया की श्री कृष्णा बनो प्रतियोगिता के स्पॉन्सर गुरु मां डेंटल केयर, श्री श्याम जी ट्रेडर्स, हरि इलेक्ट्रॉनिक्स, ठुकराल गारमेंट, हरिओम टूर एंड ट्रैवल ,द कोटियार्ड और एमएस इंटरप्राइजेज थे। श्रीओमअग्रवाल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर श्री अग्रवाल सभा और अग्रवाल महिला समिति समेत सभी का आभार जताया। अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ,प्रिया गर्ग ,उषा श्यामपुरिया ,अंजू बंसल, नीतू गोयल, मीनाक्षी गर्ग ,कांता अग्रवाल ,रंजन अग्रवाल ,राधा अग्रवाल, उषा अग्रवाल ,सोनल बंसल ,पूनम मित्तल ,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, रणवीर गुप्ता ,अनुज अग्रवाल, गजानन बंसल, ताराचंद अग्रवाल, राजेंद्र तुलस्यान ,शिवकुमार बंसल, दीपक बंसल ,वैभव मित्तल ,साकेत अग्रवाल ,अक्षय मित्तल ,हरिओम अग्रवाल ,शिवम अग्रवाल ,नितिन गोयल ,अंकित अग्रवाल ,अमन अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल ,बलराम अग्रवाल ,नितेश गुप्ता ,हेमंत गर्ग ,नरेंद्र बंसल, गौतम रुंगटा समेत तमाम लोग मौजूद थे।