26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

कांस्टेबल नरेश जोशी को मिलेगा ‘जीवन रक्षा पदक’, जहरीले गैस रिसाव के दौरान अपनी जान पर खेलकर बचाई थी 25 जानें

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट,ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए जहरीले गैस रिसाव के दौरान जान पर खेल 25 लोगों की जिंदगी बचाने वाले कांस्टेबल चालक नरेश जोशी को राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन्होंने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई थी।

30 अगस्त, 2022 की सुबह पांच बजे ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से जहरीली गैस अमोनिया का रिसाव हो गया था।

38 से अधिक लोगों को हुई थी परेशानी
गैस रिसाव से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। तत्कालीन एएसपी, एसडीएम, सीओ, सीएफओ समेत 38 से अधिक लोगों को आंखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हुई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया था।

जहरीली गैस सिलेंडर को ले गए थे दूर
इस दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए कबाड़ के गोदाम में रखे जहरीली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी ई-रिक्शा में रख आबादी से दूर ले गए।

मिलेगा जीवन रक्षा पदक
वीरता के इस प्रदर्शन पर उन्हें जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार-2023 के तहत सम्मानित किया जाएगा। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने इस उपलब्धि पर नरेश जोशी की सराहना करते हुए औरों के लिए भी प्रेरणादायी बताया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर