न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन नैनीताल/ऊधम सिंह नगर की एक बैठक गदरपुर समिति में संपन्न हुई,बैठक में प्रशासक कार्यकाल में हुए कर्मचारियों के समायोजन के विषय में चर्चा की गई जिसमे निर्णय लिया गया की जिन कर्मचारियों का समायोजन प्रशासक कार्यकाल में किया गया है या तो सभी का समायोजन निरस्त किया जाए या फिर एक कर्मचारी रेखा राठी के निरस्त किए गए समायोजन को बहाल किया जाए।।

बैठक का दूसरा बिंदु 2021-22 से गेहूं व धान खरीद का लाखो रुपए समिति का कमीशन UCF पर देय है परन्तु विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है सभी कर्मचारियों ने विभाग से समिति का कमीशन दिलाने की मांग की,तीसरा बिंदु था कि जो कर्मचारी सेवानिर्वत हो जाते है विभाग उनके फंड का भुगतान समय से नहीं करता है बल्कि जांच के नाम पर उल्टा कर्मचारी का उत्पीड़न किया जाता है,विभाग कर्मचारी के सेवानिर्वत होने से 3 माह पूर्व कर्मचारी के कार्यकाल की जांच पूर्ण कर लिया करे और कर्मचारी के रिटायर मेंट के 1 सप्ताह के भीतर कर्मचारी के समस्त फंडों का भुगतान कर दिया जाए, अध्यक्ष प्रकाश जोशी व सचिव शुभम त्यागी ने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा बार बार वेतन जांच के नाम पर बेवजह कर्मचारियों का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया गया तो जल्द ही हड़ताल व ताला बंदी की जाएगी।। बैठक में राजवीर सिंह,रमन चौधरी,हरीश जोशी,रमेश जोशी,पंकज अरोरा,शुभम चौधरी, दिलजीत सिंह,दिनेश कुमार,सचिन कुमार,सुरेन्द्र पाल,सतीश जोशी, ऋषभ शर्मा,तस्वीर हुसैन,चेतन बामेटा,लोकेश भट्ट,रेखा राठी आदि कर्मचारी मौजूद थे।।