न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। मालिक कॉलोनी वार्ड नंबर 31 की पार्षद पूजा मुंजाल और पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल ने बताया कि भूरारानी मार्ग, जिसे लंबे समय से स्वामी धर्मदेव जी मार्ग के नाम से जाना जाता है, पर वर्षों पूर्व स्वामी जी की स्मृति में एक प्रतीकात्मक द्वार भी बनाया गया था। हाल ही में इस मार्ग का नाम बदलकर किसी अन्य नेता के नाम पर रखने के निर्णय से स्थानीय नागरिकों में असंतोष पैदा हो गया है।

पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल ने बताया कि इसी विषय पर अपनी बात शांतिपूर्ण और संवेदनशील तरीके से नगर निगम के समक्ष रखने के लिए वह सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नगर निगम परिसर में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि जो लोग इस मुद्दे पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करना चाहते हैं, वे कानून-सम्मत, संयमित और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
उन्होंने बताया कि वार्ड के विकास कार्यों की लगातार अनदेखी की जा रही है और पार्षद द्वारा बोर्ड बैठक में दिए गए प्रस्तावों में से एक भी कार्य अब तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विरोध की हर अभिव्यक्ति मर्यादित, सम्मानजनक और पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से ही की जानी चाहिए।


