नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद एवं गोपिनीता की शपथ दिलाई। इस शपथग्रहण समारोह के खास मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे।
दरअसल, 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद यह पहला मौका था, जब जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर नजर आए। जगदीप धनखड़ के साथ पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे के 51 दिन बाद तक जगदपीद धनखड़ किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नजर नहीं आए थे। इस्तीफे के बाद यह पहला मौका रहा, जब किसी सार्वजनिक स्थान पर धनखड़ को देखा गया। इस्तीफे के बाद धनखड़ कहीं भी देखे नहीं गए, इसके बाद विपक्ष की ओर से कई सवाल खड़े किए गए। विपक्ष ने लगातार सवाल किया कि धनखड़ कहां हैं और वह किस स्थिति में हैं। धनखड़ के सामने आने के बाद कयासों पर ब्रेक लग गया है।
सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जगदीप धनखड़ मेहमान के तौर पर वहां पहुंचे थे। इस दौरान वह पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं हामिद अंसारी के बगल में बैठे नजर आए। इस शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई बड़े दिग्गज मौजूद रहे। पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई बड़े नेता इस समारोह में शामिल हुए।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद पर आने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। 9 सितंबर को हुए चुनाव में उन्होंने कुल 452 मत हासिल किए। वहीं, विपक्षी कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी ने कुल 300 मत हासिल किए। अब महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत को दिया गया है।
