न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। निवर्तमान मेयर और सीपी शर्मा के बीच हुई मारपीट के मामले में कांगे्रस नेताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इन नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी भी दी है। पुलिस ने रविवार सुबह तक का वक्त मांगा है। निवर्तमान मेयर रामपाल और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को बड़ी संख्या में कांगे्रस नेता एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन किया। इन नेताओं ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि भाजपा के गुंडों ने सीपी शर्मा के साथ मारपीट की है। बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई में देरी कर रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि शक्ति विहार कॉलोनी में हुए विवाद के बाद कुछ बाहरी लोगों ने आकर मारपीट कर सीपी शर्मा को घायल कर दिया। जिन लोगों ने मारपीट की है उनकी वीडियो फुटेज सामने आ चुकी हैं। ऐसे में उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उधर, सीपी शर्मा ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो वह आत्मदाह कर लेंगे। प्रदर्शन के दौरान पहुंचे सीओ ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा जताते हुये सुबह तक का वक्त मांगा है। धरना देने वालों में प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू, मोहन खेड़ा, सौरभ चिलाना, ज्योति टम्टा, संदीप चीमा, बाबू खान, सुनील आर्य, सतीश राजपूत, मोहन कुमार, सलीम, मनोज, राजू, संजय मौर्य, गोपाल भसीन आदि मौजूद रहे।