20.9 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

किन्नर के प्यार में हुआ दिवाना, रोकने पर पिता व भाई से चौराहे पर की मारपीट किया तमाशा…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट नैनीताल जिले के हल्द्वानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंधी चौराहे पर एक एक युवक ने अपने पिता और भाई से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने वजह सुनी तो पुलिस भी हैरान हो गई।

किन्नर से युवक को हुआ प्यार, रचा ली शादी

हल्द्वानी में एक युवक अपने पिता और भाई के साथ चौराहे पर मारपीट कर रहा था। जब पुलिस वहां पहुंची और मारपीट को रोककर विवाद की वजह पूछी तो पता चला कि युवक एक किन्नर से प्यार करता है। शनिवार को उसने किन्नर से शादी कर ली और उसे घर ले आया। जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो वो किन्नर के साथ उसके घर चला गया। युवक को रोकने के लिए पिता और भाई भी पीछे-पीछे दौड़े। सिंधी चौराहे पर युवक और किन्नर ने पिता और भाईयों साथ पहले तो गाली-गलौज की फिर मारपीट भी शुरू कर दी।

पुलिस ने मामला कराया शांत

पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाकर बातचीत की। जिसके बाद युवक घर जाने के लिए नहीं माना। युवक चिल्लाता रहा कि मैंने इस से शादी की है ये पत्नी है मेरी। इसे सुनकर वहां खड़े सभी लोग हैरान हो गए। बहुत समझाने के बाद भी जब युवक नहीं माना तो परिजनों ने भी हार मान ली। युवक किन्नर के साथ उसके घर चला गया। निराश पिता और भाई भी पुलिस के समझाने पर घर लौट गए। जानकारी के मुताबिक युवक और उसके पिता हल्द्वानी के ही अलग-अलग विभाग में कर्मचारी हैं। घटना के बाद से परिजन हैरान हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर