15.3 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल का जो अब एक नए स्वरूप में अब आ रहा है।

अवश्य पढ़ें

फ़ाउंडेशनल एज ग्रुप के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ 5 मई,

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। शिक्षा के क्षेत्र में यूं तो शुरू से ही तराई की धरती के शिक्षण संस्थाओं का अपना एक अहम योगदान रहा है, वही जिला मुख्यालय रुद्रपुर की बात की जाए तो रुद्रपुर से भी इस धरती ने कई योग्य अभ्यर्थियों को अपनी शिक्षा की गहराइयों से उच्च पदों पर बिठाया है, जिसमें आज की भी बात की जाए तो इसमें आईएएस, आईपीएस तक के अधिकारियों को उन्होंने अपनी कुशल शिक्षा की रणनीति में देश की लोक सेवा आयोग में स्थान दिया है, ऐसे में एक नाम आता है क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल का जो अब एक नए स्वरूप में अब आ रहा है। स्कूल के जीएम अनुराग शर्मा ने बताया कि एक बेहतर और कुशल शिक्षा को देना हर शिक्षण संस्थान का काम है, इसमें हम भी यह प्रयास करते हैं कि हमारे देश की नई पीढ़ी पूर्णता अपनी शिक्षा के क्षेत्र और संस्कृति के विकास में आगे बढ़े इसके लिए एक बेहतर प्रयास संस्थान ने किया है।रूद्रपुर स्थित क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर में फ़ाउंडेशनल एज ग्रुप के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का शुभारंभ 5 मई, रविवार सायं काल 5:30 बजे से किया जाना तय हुआ है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार वर्मा, यूनिट हेड अमर उजाला कुमाऊं मंडल क्षेत्र होंगे। साथ ही क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर फ़रज़ाना दोहादवाला, चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ‘हुसैन दोहादवाला’, उप चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कीर्ति एवं नैशनल हेड स्वाति तोमर के संग अन्य मुख्य अतिथि भी शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल रुद्रपुर ‘उधम सिंह नगर’ में पहला विद्यालय है जो फ़ाउंडेशनल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का अनुसरण करेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र हैं उनके लिए भी विद्यालय प्रबंधन ने कई योजनाएं तय की गई हैं जिन पर पूरा प्रबंध काम कर रहा है और ऐसे बच्चों को जिन में जो पूरी तरह से प्रतिभावन हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए क्रिम्सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर