न्यूज प्रिन्ट ब्यूरो रुद्रपुर। जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट आम लोगों के लिये शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वचुर्अल माध्यम से इस यूनिट का उद्घाटन कर दिया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के प्रतिनिधि अभिषेक सक्सेना समेत निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मंत्री रावत के प्रतिनिधि अभिषेक सक्सेना ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं। उधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट का वचुर्अल उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया है। इस यूनिट का लाभ जनपद के अलावा सीमांत जिलों के रोगियों को भी मिलेगा। कहा कि यह जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये बड़ी उपलब्धि साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत भाजपा सरकार का आभार जताया। वहां पर पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
क्रिटिकल केयर यूनिट आम लोगों के लिये शुरू, वरचुकल पीएम ने किया उद्घाटन
