खेल सचिव अमित सिन्हा ने रैली में साइकिल चलाकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर। मनोज सरकार स्टेडियम में स्थित साइक्लिंग वेलोड्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किय
कार्यक्रम में भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन के सचिव मनिंदरपाल सिंह, प्रभारी उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी ऊधमसिंहनगर जानकी कार्की, जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत, उत्तराखंड आयुष परिषद के अध्यक्ष एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि अमित सिन्हा ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। अमित सिन्हा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जो आज पूरे देश में एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने राष्ट्रीय ट्रैक पर साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि एशियन गेम्स के बाद दूसरी बार इस वेलोड्रम में राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन हो रहा है, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि हल्द्वानी से मुनस्यारी तक पूर्व में होने वाली साइक्लिंग गतिविधियों को पुनः शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भी साइक्लिंग को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव मनिंदरपाल सिंह ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की पहली साइक्लिंग एकेडमी रूद्रपुर में खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश में साइक्लिंग को प्रोत्साहित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और खेल विभाग की ओर से उन्हें इसका प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। शीघ्र ही प्रदेश सरकार के सहयोग से रूद्रपुर में नेशनल साइक्लिंग एकेडमी की स्थापना की जाएगी, जहां 50 प्रतिशत अवसर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दिए जाएंगे, जबकि देशभर के खिलाड़ी भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. केसी चंदौला ने कहा कि साइक्लिंग जैसे खेल युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं और नशे से दूर रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी, सचिव दिवेश पांडे, ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव डी.के. सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी नागेंद्र शर्मा, युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


