न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – के सर्राफा व्यापारियों की एक आपात बैठक हुई जिसमें उन्होंने सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस देने की मांग उठाई। रुद्रपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत ढल्ला ,महामंत्री अजय लूथरा ,उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा और कोषाध्यक्ष संजीव सहदेव ने कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार के मुख्य बाजार रानीपुर मोड पर हुयी डकैती में शोरूम का सारा माल लूटा गया है। इस प्रकार की घटना पहले भी हरिद्वार यह उत्तराखंड के अन्य शहरों में हो चुकी है जिसमे या तो अपराधी पकड़े नहीं जाते या फिर उनसे पूरा माल बरामद कर व्यापारी को नहीं लौटाया जाता है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रशन चिन्ह खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त घटना को घटित हुए एक सप्ताह बीत गया है और पुलिस प्रशासन की ओर से अभी भी केवल कोरे आश्वासन मिल रहे हैं।
इस घटना के विरोध में 7 सितंबर को संपूर्ण उत्तराखंड के ज्वेलर्स और अन्य व्यापारिक संगठनों के द्वारा पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए प्रदेश के सभी शहरों में यह प्रदर्शन किया जा रहा है ,जिसमें उनकी मुख्य मांगे यह है कि शीघ्र से शीघ्र अपराधियों को पकड़ा जाए।अपराधियों द्वारा लूटा गया पूरा माल पीडित व्यापारी को दिलाया जाए।पूर्व में हुई डकैती व लूटपाट की घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए व उन व्यापारियों को भी पूर्ण न्याय प्रदान किया जाए। सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं प्रदेश के प्रत्येक जिले में वरिष्ठम पुलिस अधिकारियों के द्वारा सर्राफा व्यापारियों की बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसैस उपलब्ध कराए जाएं व प्रदेश में आम जनता एवं व्यापारियों के लिए भय मुक्त वातावरण तैयार किया जाए।